बोलीवुड के चोकलेटी हीरो ऋषि कपूर

बॉलीवुड में ‘चिंटू’ के नाम से मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर आज हमारे बीच बेशक नहीं है,लेकिन फिल्मों में अपनी खूबसूरत मुस्कराहट और रोमांटिक किरदारों से उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था। ऋषि कपूर का जन्म 4 सितम्बर 1952 को मुंबई में हुआ था। ऋषि कपूर फिल्म निर्देशक और अभिनेता राज कपूर और कृष्णा राज कपूर के बेटे हैं। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई के ही कैंपियन स्कूल में हुई थी। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई, मेयो कॉलेज अजमेर से पूरी की।
ऋषि कपूर फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे। जिसके कारण उनकी रुचि शुरू से ही फिल्मों में रही। अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए ऋषि कपूर ने भी फिल्मों में अभिनय को अपना करियर चुना। ऋषि कपूरने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत 1970 में आई फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से की। इस फिल्म में उन्होंने राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था। इसके बाद 1973 में आई फिल्म ‘बॉबी’ से, ऋषि ने बतौर अभिनेता अपने अभिनय की शुरुआत की। ऋषि और नीतू की पहली मुलाकात फिल्म ‘बॉबी’ के सेट पर हुई। यह फिल्म ऋषि की बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म थी। लेकिन इस फिल्म के लिए अभिनेता तो तय हो गया था, लेकिन अभिनेत्री की तलाश अभी अधूरी थी।

फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में नीतू इस फिल्म में अभिनय करना चाहती थी, लेकिन राज कपूर को नए चेहरे की तलाश थी और नीतू इससे पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुकी थी । ऑडिशन के दौरान नीतू और ऋषि की कॉमन मुलाकात हुई और पहली मुलाकात में ही नीतू को ऋषि पसंद नहीं आये। खैर फिल्म के लिए राजकपूर की खोज डिम्पल कपाड़िया पर आकर खत्म हुई और नीतू की ख्वाहिश अधूरी रह गई। वहीं फिल्म बॉबी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई और इस फिल्म में ऋषि को उनके शानदार अभिनय के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं फिल्म में डिंपल और ऋषि की जोड़ी को वैसे तो काफी पसंद किया गया, लेकिन इस फिल्म के बाद डिम्पलने अभिनेता राजेश खन्ना से शादी कर ली और ये किस्सा यही खत्म हो गया।

वहीं फिल्म बॉबी के बाद ऋषि को साल 1974 में फिल्म आई ‘जहरीला इंसान’  में अभिनय करने का मौका मिला निर्माताओंने इस फिल्म के लिए ऋषि को फ़ाइनल कर लिया लेकिन इस फिल्म में ऋषि के साथ अभिनेत्री कौन होगी इसकी तलाश जारी थी और तलाश खत्म हुई अभिनेत्री नीतू सिंह पर। इस फिल्म में ऋषि और नीतू की जोड़ी पहली बार पर्दे पर आई। दर्शकों ने इस जोड़ी को खूब पसंद किया। शूटिंग के शुरूआती दिनों में नीतू ऋषि से चिढ़ी रहती थी, लेकिन बाद में दोनों में दोस्ती हो गई। साल 1976 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘कभी-कभी’ में काम किया। इस दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने एक -दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। साल 1980 में फिल्म ‘धन- दौलत’ की शूटिंग के बाद ऋषि ने नीतू को शादी के लिए प्रपोज किया इस दशक में नीतू ने कई बड़ी फ़िल्में साइन की। लेकिन ऋषि के प्रपोज करने के बाद उन्होंने साइन की हुई सभी फिल्मों के अमाउंट लौटा दिए।

11 जनवरी 1980 को फिल्म ‘धन -दौलत’ रिलीज हुई और 22 जनवरी, 1980 को ऋषि और नीतू शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फ़िल्में दी। ऋषि कपूर और नीतू कपूर के दो बच्चे बेटा रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी है। ऋषि कपूर ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया हैं। जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। लेकिन साल 2012 में जब फिल्म अग्निपथ रिलीज हुई तो इस फिल्म में ऋषि के दमदार खलनायक की भूमिका में उनके अभिनय ने सबको हैरान कर दिया। इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ ऋतिक रोशन, संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा भी थे । इस फिल्म में ऋषि को उनके दमदार अभिनय के लिए आइफा बेस्ट निगेटिव रोल का पुरस्कार मिला।

ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं। जिसमें अमर अकबर एंथनी, सरगम, नसीब, प्रेमरोग, कुली, चांदनी, हिना, अग्निपथ, कपूर एंड सन्स, मुल्क, द बॉडी आदि में शानदार अभिनय किया हैं। ऋषि ने अभिनय की दुनिया में अपना लोहा मनवाने के बाद, 1998 में आई फिल्म ‘आ अब लौट चलें ‘ का निर्देशन किया। ऋषि को 2008 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। साल 2018  ऋषि कपूर के लिए मुश्किलों से भरा रहा, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी वह मुस्कुराते रहे और इसमें उनकी पत्नी ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। दरअसल इसी साल ऋषि कपूर को पताचला था कि उन्हें कैंसर है। जिसके बाद वह इसका इलाज करने न्यूयार्क गए और वहां 11 महीने और 11 दिनों तक न्यूयॉर्क में इलाज कराने के बाद भारत वापस लौटे थे और माना जा रहा था कि ऋषि कपूर कैंसर की जंग जीत चुके है।

लेकिन  फरवरी 2020 में फिल्म शर्माजी नमकीन की शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत बार-बार खराब हो रह थी। लेकिन 29 अप्रैल को ऋषि कपूर की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने 30 अप्रैल 2020 को अंतिम सांस ली। अपनी जिंदादिली और बेबाक बयानों के, कारण चर्चा में रहने वाले ऋषि कपूर के निधन ने हर किसी को अंदर तक झकझोर कर रख दिया था। ऋषि कपूर फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के जरिये दर्शकों के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे एवं फिल्म जगत में भी उनके सराहनीय योगदानों को हमेशा याद किया जायेगा।

About Narvil News

x

Check Also

हिंदी फिल्म जगत के मशहूर शायर और गीतकार …. जावेद अख्तर

पापा कहेते है बड़ा नाम करेगा ….. ! बहुमुखी प्रतिभा के धनी मशहूर शायर, लेखक, ...