उत्तर भारत के सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय हिल स्टेशनो में से एक नाम हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का है, शिमला में चलने वाली टॉय ट्रेन देश और विदेश में भी प्रसिद्ध है| अगर आप स्नो फॉल या बर्फ़बारी देखने की चाहत रखते है तो शिमला आपके लिए बेहतरीन विकल्प है, इस शहर की ख़ूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं है| अगर आप एक बार शिमला जाएंगे तो पहली बात तो आपका शिमला से आने का मन नहीं करेगा और अगर आप वापिस आ गए तो आपके मन में दोबारा जाने की इच्छा प्रबल होगी|
शिमला घूमने जाने का सही समय कया है ?
अगर आप पहली बार शिमला जाने का विचार बना रहे है तो आपके मन यह सवाल जरूर आएगा की शिमला जाने के लिए सबसे बेहतर समय कौन सा है? चलिए हम आपको बताते है शिमला घूमने के लिए सबसे बेहतर समय नवंबर से लेकर मार्च तक का है। और अगर आप स्नो फॉल देखना चाहते है तो दिसंबर से लेकर फरवरी तक बर्फ बारी काफी होती है। चलिए अब हम आपको शिमला की प्रसिद्ध घूमने की जगह के बारे में जानकाररी देते है –
शिमला में घूमने के लिए प्रसिद्ध और आकर्षण स्थान
शिमला की सबसे खूबसूरत जगह है मनाली
अगर आप शिमला घूमने जाने का विचार बना रहे है तो आपको मनाली भी घूमने जरूर जाना चाहिए, शिमला से लगभग 248 किलोमीटर दूर स्थित मनाली बेहद सूंदर जगह है| हिमाचल प्रदेश की सबसे प्रसिद्धहिल स्टेशनो में से एक है मनाली, मनाली हिन्दू धर्म के लोगो के लिए भी काफी प्रसिद्ध है| कुछ लोगो का मानना है की मनाली का निर्माण महान ऋषि मनु ने किया था मनाली को देवताओ घाटी के नाम से भी पुकारा जाता है| कुछ लोगो का मानना है ब्रिटिश शासन काल में अंग्रेजो ने गर्मी के मौसम में ग्रीष्मकालीन रिसॉर्ट (मनाली) का निर्माण कराया था, तपती गर्मी से बचने के लिए अंग्रेज इस जगह पर आकर रुकते थे| मनाली एक बेहद ही शानदार और खूबसूरत जगह है आप एक बार मनाली जाएंगे तो शायद ही आप उसकी ख़ूबसूरती को भुला पाएं|
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू भी एक बेहतरीन जगह है, वैसे आपने अधिकतर कुल्लू, मनाली का नाम एक साथ ही सुना होगा| अगर आप प्रकृति को पसंद करते है तो यकीन मानिए कुल्लू आपके लिए स्वर्ग जैसी जगह है, कुल्लू एक ऐसा लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जिसके मनोरम और सुंदर दृश्यों को देखने के बाद आपको अहसास होगा की आपने घूमने के लिए बिलकुल सही जगह का चुनाव किया है|
क्राइस्ट चर्च शिमला
वर्ष 1857 में क्राइस्ट चर्च का निर्माण किया गया था, इस चर्च को बनाने में 3 साल से ज्यादा का समय लगा था| अगर आप शिमला गए है और आपने चर्च नहीं देखा तो समझ लीजिए आपने एक बहुत ही सुंदर और अद्भुत चीज मिस कर दी है| क्राइस्ट चर्च में कई बॉलीवुड फिल्मो की शूटिंग भी हुई है| ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च को शिमला के ताज के रूप में भी जाना जाता है, क्राइस्ट चर्च को उतरी भारत के दूसरे सबसे पुराने और प्रसिद्ध चर्च के रूप में जाना जाता है| अगर आप इस चर्च को दूर से देखेंगे तो यह आपको ताज की तरह दिखाई देगा, इसकी खूबसूरती आज भी देशी और विदेशी सभी को लुभाती है।
सोलन शिमला
शिमला में सोलन एक ऐसी जगह है जिसका तापमान हमेशा बेहतरीन रहता है| सोलन में मशरूम और टमाटर का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है,इसलिए इस शहर को भारत के मशरूम शहर और लाल सोने के शहर के नाम से भी जाना जाता है|
माल रोड
ऐसा माना जाता है की किसी भी हिल स्टेशन की जान माल रोड ही होती है। माल रोड पर उस जगह की संस्कृति, पहनावे, कला और खान-पान से सम्बंधित सभी चीजे आसानी से मिल जाती है| शिमला की मॉल रोड पर रेस्टोरेंट, क्लब, बैंक, दुकानें, डाक घर और पर्यटन कार्यालय होने के साथ साथ आप यहां पर पाइन आर्ट के खूबसूरत नमूने और शॉपिंग भी कर सकते हैं। शिमला की माल रोड से आप वहां की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता का नजारा भी देख सकते हैं।
जाखू हिल टेंपल
शिमला की सबसे ऊंची चोटी को जाखू हिल के नाम से जाना जाता है, हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगो के लिए यह एक पवित्र और प्रसिद्ध जगह है क्योंकि जाखू हिल पर हनुमान जी का बहुत ही पुराना और प्रशिद्ध मंदिर स्थित है। आपको इस हनुमान मंदिर शिमला की अद्भुत सुंदरता दिखाई देने के साथ साथ यहां से आप हिमालय पर्वत को भी देख सकते है| शिमला जाने वाले लोगो के लिए जाखू हिल एक तीर्थस्थल और फोटो लेने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है। अगर आप जाखू हिल जाने का विचार बना रहे है तो सूरज ढ़लने से पहले आप हिल पर पहुँच जाएं क्योंकि शाम को हिल से शिमला देखने का मजा अद्भुत है|
कुफरी
अगर आप बर्फ देखने के शौकीन है या आप बर्फ देखना चाहते है तो कुफरी जरूर घूम कर आएं| शिमला से महज 34 किलोमीटर दूर कुफरी स्थित है, कुफरी को शिमला का सबसे खूबसूरत और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला हिल स्टेशन भी माना जाता है। अगर आप शिमला सर्दियों के मौसम में जाते है तो कुफरी आपके लिए जन्नत से कम नहीं है क्योंकि सर्दियों के मौसम में आप यहां पर याक और घुड़सवारी इत्यादि का मजा ले सकते है|
चाडविक फॉल्स
अगर आप गर्मियों के मौसम में शिमला घूमने जा रहे है तो आपको शिमला का सबसे प्रसिद्ध वॉटर फॉल चाडविक फॉल्स का मजा जरूर लेना चाहिए| यह वाटर फॉल्स शिमला की ग्लेन घाटी में मौजूद है ऐसा माना जाता है की झरने तक केवल गौरैया ही पहुँच सकती है, इसलिए गौरैया के नाम पर ही इस झरने का नाम चाडविक रखा गया था| घने जंगल के बीच स्थित इस झरने को देखने के लिए लाखो लोग जाते है,इस झरने की सुंदरता सभी का मन मोह लेती है|
नारकंडा
शिमला जा रहे है तो शिमला से लगभग 60 किलोमीटर दूर नारकंडा स्थित है| नारकंडा की सबसे खास बात यह है की यहां से आप बर्फ से ढके हिमालय पर्वत को आसानी से देख सकते है, यहां से हिमालय का नजारा बेहद आकर्षक और मनमोहक दिखाई पड़ता है। नारकंडा की ख़ूबसूरती और सुंदर मौसम आपके अंदर ताज़गी भर देगी|
द रिज
पानी को जीवन माना जाता है, शिमला की द रिज जगह को भी शिमला का जीवन माना जा सकता है| यहां से ही पूरे शिमला में पानी की सप्लाई होती है, इस टेंक का निर्माण चूने के मोर्टार से वर्ष 1880 में किया गया था| इस जगह की सुंदरता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की बॉलीवुड की कई सारी फिल्मो की शूटिंग यहां हुई है|
एडवेंचर पार्क
आप कही पर घूमने जाएं अगर वहाँ पर आपको एडवेंचर स्पोर्ट्स भी मिल जाएं तो घूमने का मजा दोगुना हो जाता है| शिमला में मौजूद एडवेंचर पार्क में आप 40 से ज्यादा राइड्स और अन्य स्पोर्ट्स का मजा ले सकते है, शिमला घूमने जाने वाले को अगर एडवेंचर करना पसंद है तो आप इस पार्क में अपनी पसंद के एडवेंचर का लुत्फ़ ले सकते है|
राष्ट्रपति निवास
अगर आप पुरानी और ऐतिहासिक चीजों को देखने के शौकीन है तो आपको शिमला का राष्ट्रपति निवास जरूर देखना चाहिए| ब्रिटिश काल में इसे विसरेगल लॉज के नाम से जाना जाता था, जिसमे ब्रिटिश वायसराय रहा करते थे| देश आजाद होने के बाद भारत सरकार ने इसका नाम राष्ट्रपति निवास कर दिया था, इस भवन में भी कई सारी फिल्मों की शूटिंग भी हुई है|