बॉलीवुड के ‘ही मैन’ धर्मेंद्र की रील लाइफ ड्रीम गर्ल से रियल लाइफ ड्रीम गर्ल : हेमामालिनी

सफल अभिनेत्री, सफल राजनेता और सफल सफल नृत्यांगना का त्रिवेणी संगम
हेमा मालिनी बॉलीवुड की उन खूबसूरत अदाकाराऔं में से एक है,जिन्होंने नृत्य,अभिनय की अलावा राजनीति में भी एक ऊंचा मकाम हासिल किया है। बहुमुखी प्रतिभा की धनी हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को मद्रास की अम्मनकुड़ी जिले में हुआ था। हेमा मालिनी के पिता का नाम वी एस चक्रवर्ती था । हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती फिल्म निर्माता थीं। घर में फिल्मी माहौल होने से हेमा मालिनी का झुकाव भी फिल्मों की ओर हो गया। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई से पूरी की। 1961 में हेमा मालिनी को एक लघु नाटक ‘पांडव वनवासम’ में बतौर नर्तकी काम करने का अवसर मिला। लेकिन इसके बाद हेमा मालिनी को अभिनय की दुनिया में पैर जमाने की लिए लम्बा संघर्ष करना पड़ा,लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। 1968 में हेमा को बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर के साथ फिल्म ‘सपनों के सौदागर’ में  काम करने का मौका मिला,जो हेमा मालिनी की बॉलीवुड में डेब्यू थी।हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही , बावजूद इसके हेमा मालिनी इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में सक्षम रही। साल 1970 में हेमा को अभिनेता देव आनंद के साथ फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म से हेमा ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके साथ ही हेमा ने इस फिल्म से पहली बार सफलता का स्वाद चखा। साल 1972 में हेमा मालिनी को अपने पसंदीदा निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म ‘सीता और गीता‘ में दोहरी भूमिका निभाने का अवसर मिला,जो हेमा के सिने करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म में अपने शानदार अभिनय से जहां हेमा ने दर्शकों के दिलों को जीता,वहीं इस फिल्म के लिए उन्हें पहली बार फिल्म फेयर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इसके बाद हेमा ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। बड़े पर्दे पर हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड के ही मैन यानी धर्मेंद्र के साथ खूब पसंद की गई। दोनों ने पहली बार साथ में साल 1970 में आई फिल्म ‘तुम हसीं मैं जवां‘ में काम किया। बड़े पर्दे पर इस खूबसूरत जोड़ी ने हर किसी को अपनी ओर मोहित कर लिया और शामिल हो गई दर्शकों की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में। इस फिल्म के बाद इस जोड़ी ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया,जिसमें शोले भी शामिल हैं।साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले‘ में हेमा मालिनी को पुनः रमेश सिप्पी के साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में हेमा मालिनी के साथ धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अमजद खान मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में हेमा ने अपने अभिनय से दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी। फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया बसंती का किरदार आज भी दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं। शोले के सेट पर हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी का फैसला लिया।साल 1977 में फिल्म ड्रीम गर्ल में यह जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के सामने आई।इस फिल्म में हेमा ने पांच तरह के किरदार निभाए थे,जो काफी चुनौती पूर्ण था लेकिन हेमा ने इन सभी किरदारों को बखूबी निभाया। इस फिल्म में एक गाने ‘ड्रीम गर्ल’ के बाद से ही हेमा को फिल्म इंडस्ट्री में ड्रीम गर्ल के नाम से संबोधित किया जाने लगा। हालांकि हेमा को यह नाम उनके पहली बॉलीवुड फिल्म के दौरान ही मिल गया था,जिसे फिल्म निर्माता बी अनन्तस्वामी ने दिया था। बाद में कुछ कारणों से हेमा और बी अनन्तस्वामी का विवाद भी हुआ। बी अनन्तस्वामी अब इस दुनिया में नहीं है और विवाद के बावजूद हेमा निर्माता बी अनन्तस्वामी का बहुत सम्मान करती है। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की सफलता के बाद हेमा मालिनी और धर्मेंद्र अपने शादी के सपने को साकार करने की कोशिश में लग गए, लेकिन यह इतना आसान नहीं था क्योंकि धर्मेंद्र इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले से ही शादी-शुदा थे और चार बच्चों के पिता भी थे। इसके साथ ही धर्मेंद्र ने शादी से पहले हेमा के आगे यह शर्त रखी कि वो शादी के बाद अपनी पहली पत्नी प्रकाश, बच्चों और परिवार को नहीं छोड़ेंगे। हेमा ने धर्मेंद्र की यह शर्त तो स्वीकार कर ली,लेकिन इसके बावजूद भी दोनों की शादी का सफर आसान नहीं था। कानून के अनुसार धर्मेंद्र पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी नहीं कर सकते थे और वह हेमा से शादी तो करना चाहते थे,लेकिन पहली पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे। इसलिए 21 अगस्त 1979 को इस्लाम धर्म कबूल करते हुए धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने निकाह कर लिया। निकाहनामे के मुताबिक धर्मेंद्र का नाम था दिलावर खान और हेमा का नाम था आयशा बी रखा गया। उस दौर में इसे लेकर काफी विवाद हुआ। लेकिन धर्मेंद्र और हेमा ने इस विवाद का असर अपने रिश्ते पर नहीं पड़ने दिया और इस निकाह के कुछ महीने बाद 2 मई 1980 को हिंदू रीति- रिवाज़ों के मुताबिक भी शादी कर ली और बन गई धर्मेंद्र की रील लाइफ से रियल लाइफ की ड्रीमगर्ल।हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं।
हेमा मालिनी फिल्म जगत में अब भी सक्रीय है और अब तक लगभग 150 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। फिल्मों में अभिनय के अलावा हेमा मालिनी ने  छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक नुपूर और मोहिनी का निर्देशन भी किया। इसके साथ ही उन्होंने 1992 में आई शाहरुख़ खान की फिल्म ‘दिल आशना है‘ का भी निर्माण किया।हेमा मालिनी फिल्म जगत में अब भी सक्रिय है लेकिन अब वह  फिल्मों में कम ही नजर आती है, लेकिन स्टेज पर उन्हें परफॉर्म करते हुए अक्सर देखा जा सकता है। इसके अलावा वह टेलीविजन पर कई विज्ञापनों में भी नजर आई।वह बॉलीवुड की प्रतिभावान अदाकारा के साथ-साथ अद्भुत  नृत्यांगना भी है। वह भरतनाट्यम में निपुण है। साल 2000 में हेमा मालिनी को मनोरंजन जगत  में दिए उनके योगदान के लिए  पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लगभग चार दशक तक बड़े पर्दे पर राज करने के बाद हेमा मालिनी ने राजनीति की तरफ रुख किया और 2004 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से राज्य सभा की सदस्य बनीं। लेकिन आधिकारिक रूप से वह साल  2004 से 2009 तक भारतीय जनता पार्टी की नियुक्त उम्मीदवार थी। मार्च 2010 में हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी  की जनरल सेक्रेटरी चुनी गई। इसके साथ ही उनकी नियुक्ति लोक सभा के सदस्य के रूप में की गयी थी। साल 2014 में वह मथुरा से लोकसभा की सांसद चुनी गई और अब तक इस पद पर बनी हुई है।  हेमा मालिनी मनोरंजन जगत की सबसे प्रतिभावान, सशक्त एवं प्रभावशाली महिलाओं में से एक है, जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा की बदौलत अभिनय से लेकर राजनीति तक में अपना परचम लहराया है।हेमा मालिनी 72 साल की हो गई है, लेकिन अब भी उनके चेहरे की चमक और सुंदरता पहले की तरह ही बरकरार है।

About Narvil News

x

Check Also

हिंदी फिल्म जगत के मशहूर शायर और गीतकार …. जावेद अख्तर

पापा कहेते है बड़ा नाम करेगा ….. ! बहुमुखी प्रतिभा के धनी मशहूर शायर, लेखक, ...