बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख़ खान

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले, शाहरुख़ खान फिल्म जगत का एक ऐसा नाम है, जो सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी बादशाह बनकर राज करते है। 2 नवम्बर 1965 को दिल्ली के एक मुस्लिम परिवार में जन्मे शाहरुख़ खान के पिता का नाम मीर ताज मोहम्‍मद खान एक स्वतंत्रता सेनानी थे, जो मूलतः पेशावर, पाकिस्‍तान से थे। उनकी मां का नाम लतीफ फातिमा है। शाहरूख खान की शुरूआती पढ़ाई सेंट कोलम्‍बस स्‍कूल, दिल्‍ली से हुई थी। स्कूल के दिनों में शाहरुख़ हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे, और इस दौरान उनका झुकाव अभिनय की तरफ हुआ। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद शाहरुख़ खान ने हंसराज कॉलेज में दाखिला लिया। लेकिन इसी दौरान दुर्भाग्यवश साल 1981 में शाहरुख़ के पिता का कैंसर से निधन हो गया, और परिवार की जिम्मेदारी शाहरुख़ पर आ गई। लेकिन शाहरुख़ ने हार नहीं मानी |

उन्होंने अपने परिवार की जिम्मेदारी बखूबी संभाली और अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। उन्होंने हंसराज कॉलेज अर्थशास्त्र से स्नातक की डिग्री हासिल की । पढाई के साथ-साथ शाहरुख़ ने  अपना अभिनय भी जारी रखा । कॉलेज के दिनों में वह पढ़ाई से ज्यादा थियेटरों का हिस्सा हुआ करते थे। इस दौरान उन्होंने ब्रिटिश मूल के इंडियन थियेटर डायरेक्टर बैरी जॉन से,एक्टिंग की बारीकियां सीखी। स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद शाहरुख़ ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से, मास कम्युनिकेशन की मास्टर्स की पढ़ाई शुरू की, लेकिन इसकी डिग्री हासिल करने से पहले ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ कर अभिनय जगत का रुख किया ।

शाहरुख़  खान ने साल 1989 में, मशहूर धारावाहिक फौजी से अभिनय जगत में कदम रखा था। इस धारावाहिक में उन्होंने अभिमन्यु का किरदार निभाया था। इसके बाद शाहरुख़ को इसी साल अजीज मिर्जा निर्देशित धारावाहिक सर्कस में अभिनय करने का मौका मिला। इस धारावाहिक में शाहरुख के अभिनय को दर्शकों ने पसंद किया| इसके साथ ही शाहरुख़ ने इस धारावाहिक में अपने शानदार अभिनय से बड़े बड़े निर्माताओं का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रहे। इसके बाद शाहरुख़ छोटे पर्दे की कई धारावाहिकों में नजर आये। साल 1989 में शाहरुख़ को अरुंधति राय लिखित एक अंग्रेजी फिल्म ‘विच एनी गिव्स इट दोज वंस’ में एक छोटी सी भूमिका में अभिनय करने का मौका मिला। शाहरुख़ ने इस फिल्म में अभिनय तो किया लेकिन वो अपने अभिनय से खुश नहीं थे। इन सब के बीच साल 1991 में शाहरुख़ खान की माँ का भी निधन हो गया। माँ के निधन के बाद शाहरुख़ बिलकुल अकेले हो गए।

शाहरुख़ की एक बहन भी है, जो इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और डिप्रेशन में चली गई थी। तब शाहरुख़ ने हिम्मत की और अपनी बहन की जिम्मेदारी उठाते हुए उन्हे लेकर सपनों की नगरी मुंबई का रुख किया और तय किया कि वह अब बॉलीवुड में अपना करियर बनायेगे। बॉलीवुड में शाहरुख़ को पहला ब्रेक हेमा मालिनी ने अपनी फिल्म ‘दिल आशना है’ के लिए दिया। फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू हो गई लेकिन किसी कारण वश फिल्म समय से रिलीज नहीं हो पाई। इसके बाद शाहरुख़ को राज कंवर निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म दीवाना में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में शाहरुख़ खान ऋषि कपूर और दिव्या भारती के साथ अभिनय करते नजर आये। यह फिल्म शाहरुख़ की बॉलीवुड डेब्यू थी और अपनी पहली ही फिल्म के लिए शाहरुख़ को फिल्मफेयर के बेस्ट मेल डेब्यू के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके बाद शाहरुख ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। साल1992 में आई राजीव मेहरा निर्देशित फिल्म ‘चमत्कार’ बतौर मुख्य अभिनेता शाहरुख़ की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में शाहरुख़ के अपोजिट अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर लीड रोल में थी। इसके बाद शाहरुख़ एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आये और दर्शकों के दिलों पर बादशाह बन कर राज करने लगे।

शाहरुख़ खान ने बॉलीवुड में बाजीगर, डर, दिल आशना है, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, बादशाह, परदेश, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, देवदास, कल हो ना हो, वीर जारा, चेन्नई एक्सप्रेस, जब तक है जान जैसी कई हिट फिल्में दी। लेकिन ज्यादातर फिल्मों में रोमांटिक किरदार निभाने के कारण शाहरख को किंग्स ऑफ़ रोमांस कहा जाने लगा। शाहरुख़ ने फिल्मों में अभिनय के साथ कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है, जिसमें चलते-चलते, काल, अशोका आदि शामिल हैं। इसके अलावा शाहरुख़ फिल्म कुछ कुछ होता है के एक्शन डायरेक्टर भी रह चुके हैं। शाहरुख़ खान को फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए 14 बार फिल्मफेयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही उन्हें साल 2005 में भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है। फिल्मों के अलावा, शाहरुख खान टीवी पर भी सक्रिय रहे हैं।

वह ‘केबीसी’, ‘क्या आप पांचवी पास से तेज है?’, ‘जोर का झटका’ जैसे रियलिटी शो होस्ट कर चुके हैं। इन सब के अलावा शाहरुख़ आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) क्रिकेट टीम केकेआर (कोलकाता नाइटराइडर्स) के सह मालिक भी है। शाहरुख़ खान की निजी जिंदगी की बात करे तो, शाहरुख ने 6 साल के रिलेशन के बाद गौरी छिब्बर (गौरी खान) से 25 अक्तूबर 1991 को शादी की। शाहरुख़ खान और गौरी के तीन बच्चे है। शाहरुख और गौरी के दोनों बड़े बच्चे आर्यन और सुहाना अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं। आर्यन का जन्म साल 1997 में और सुहाना का जन्म साल 2000 में हुआ था, जबकि अबराम का जन्म साल 2013 में सरोगेसी के जरिए हुआ था। आर्यन यूनिवर्सिटी ऑफ लॉस एंजेलिस में फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रहे हैं, वहीं बेटी सुहाना खान इन दिनों न्यूयॉर्क शहर में पढ़ाई कर रही हैं।

अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले शाहरुख़ खान,अब भी फिल्म जगत में सक्रीय है। देश-विदेश में उनके चाहनेवालों की संख्या लाखों में हैं। जीवन की विपरीत परिस्तिथियों के आगे घुटने नहीं टेकने वाले शाहरुख़ खान का जीवन, हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। शाहरुख़ खान पर उन्ही की फिल्म का एक डायलॉग ‘जब हम किसी चीज को पूरी सिद्दत से चाहते है, तो पूरी कायनात हमे उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।’ उनपर बिलकुल सटीक बैठता हैं।  शाहरुख़  खान इसका एक जीता जागता उदाहरण है।

About Narvil News

x

Check Also

हिंदी फिल्म जगत के मशहूर शायर और गीतकार …. जावेद अख्तर

पापा कहेते है बड़ा नाम करेगा ….. ! बहुमुखी प्रतिभा के धनी मशहूर शायर, लेखक, ...