एक असामान्य व्यक्तित्व ……. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति, बिल क्लिंटन

अमेरिका के इतिहास में तीन सबसे युवा राष्ट्रपति में से एक बिल क्लिंटन एक ऐसा नाम है जिसने अमेरिका के इतिहास में कई ऐसे कार्य किये जिसने दुनिया भर में राजनीति के मायने बदल दिए। बिल क्लिंटन के नाम से मशहूर विलियम जेफरसन क्लिंटन का जन्म 19 अगस्त, 1946  को  होप अर्कांसस अमेरिका में हुआ था ।  उनके पिता विलियम जेफ़र्सन बिलिथे एक ट्रेवलिंग सेल्स मैन और मां वर्जीनिया डैल कैस्सिडी एक नर्स थी । बिल क्लिंटन जब अपनी मां के गर्भ में थे,तभी एक कार दुर्घटना में उनके पिता का निधन हो गया था। बिल क्लिंटन के जन्म के लगभग चार साल बाद साल 1950 में उनकी मां वर्जीनिया ने रॉजर क्लिंटन सीनियर से दूसरी शादी कर ली।और अपने बेटे बिल क्लिंटन व पति रॉजर क्लिंटन के साथ हॉट स्प्रिंग्स आ गई। रॉजर क्लिंटन और बिल ने एक दूसरे को तहे दिल से अपनाया।बिल जब 14 साल के थे, तभी उन्होंने अपना सरनेम क्लिंटन कर लिया था।बचपन से ही पढ़ने में होनहार रहे बिल क्लिंटन ने अपनी स्कूली शिक्षा हॉट स्प्रिंग हाई स्कूल से पूरी की। इसी दौरान क्लिंटन का झुकाव राजनीति की तरफ हुआ। वह अपने स्कूल के सक्रीय छात्र नेता रहे।अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद क्लिंटन ने आगे की पढ़ाई टाउन यूनिवर्सिटी से पूरी की।इस दौरान क्लिंटन कई बड़े राजनीतिज्ञों के संपर्क में आये,जिनसे क्लिंटन प्रभावित हुए और तय किया कि वह भविष्य में वकालत की पढ़ाई करने के बाद समाज सेवा हेतु राजनीति में कदम रखेंगे।इसके बाद क्लिंटन ने येल लॉ स्कूल ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की।इस दौरान  साल 1971 में यहां उनकी मुलाकात अपनी भावी पत्नी हिलेरी रोधम से हुई। दोनों में दोस्ती और जल्द ही प्यार हो गया जिसके बाद  हिलेरी  और बिल ने 11 अक्टूबर, 1975 फयेत्टविल में एक दूसरे से शादी कर ली। 27 फरवरी,  1980 को इस दंपति को बेटी चेल्सी विक्टोरिया के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसी दौरान साल 1976 में क्लिंटन अर्कांसस के अटॉर्नी  जनरल निर्वाचित हुए और 1979  से 1981 तक सबसे कम उम्र के  गवर्नर जनरल रहे।इसके अलावा वह इस पद पर  साल 1983  से लगातार 1993  तक लगातार बने रहें । अपने इस कार्य काल में क्लिंटन ने शिक्षा को लेकर कई बड़े बदलाव किये और राज्य के स्कूल सिस्टम को बदल कर रख दिया ।  इस कार्य काल में क्लिंटन को  वाइट वाटर स्कैंडल और न्यू डेमोक्रेटिक नाम से भी जाना जाता है । साल 1992 में क्लिंटन डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने गए। इस पद के लिए उनका मुकाबला जॉर्ज बुश से था,जिसमें क्लिंटन विजयी हुए और अमेरिका के 42 वे राष्ट्रपति  चुने गए। राष्ट्रपति बनने के बाद क्लिंटन ने सबसे पहले नए टैक्स कोड का कानून पास करवाया जिसके अनुसार अमीर लोगो से ज्यादा टैक्स वसूली की दर तय की गयी। इस नए टैक्स कोड  को ‘ओमीनीबस बजट रेकन्सीलेशन एक्ट ऑफ 1993 ‘  कहा गया। इसी कानून की वजह से अमेरिका की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी हुई और इसने अमेरिका के आर्थिक बजट को सरप्लस फंड से भर दिया।इसके साथ ही क्लिंटन ने नॉर्थ अमेरिकन ट्रेड एग्रीमेंट को लागू करवाने में भी सफलता पाई। इन सब के अलावा क्लिंटन का  नाटो के विस्तार में भी महत्वपूर्ण  योगदान रहा और उन्ही के शासन काल में  नाटो की ईस्टर्न ब्लॉक  की स्थापना हुई । विदेश नीति के तहत क्लिंटन ने अपने शासन काल में 10 जून, 1999 में योगोस्लाविआ युद्ध में अमेरिकी नेतृत्व में नाटो द्वारा बड़ी बम बारी कर कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र का वर्चस्व  स्थापित किया और गृह युद्ध को समाप्त करवाने में अहम भूमिका निभाई।  परन्तु इतनी उपलब्धियों के बावजूद  क्लिंटन पर महाभियोग चला। वह अमेरिका के इतिहास में ऐसे दूसरे राष्ट्रपति रहे,जिसपर महाभियोग चलाया गया।  दरअसल क्लिंटन पर यह महाभियोग साल 1998 में क्लिंटन के ऊपर यह आरोप लगा कि उन्होंने व्हाइट हाउस की प्रशिक्षु मिस मोनिका लेवेंस्की के साथ  अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध संबंध स्थापित किये।जिसके बाद क्लिंटन पर महाभियोग चलाया गया  और हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव ने उसको पास भी कर दिया परन्तु  सीनेट ने इस प्रस्ताव को सबूतों के अभाव में खारिज कर दिया । वहीं क्लिंटन पर लगे इस तरह के आरोपों के बाद मीडिया में भी इन खबरों ने काफी सुर्खियाँ बटोरी। साल 2001 में क्लिंटन ने  व्हाइट हाउस छोड़ दिया और सामाजिक कार्यों में काफी सक्रीय हैं। उन्होंने विलियम क्लिंटन फाउंडेशन की स्थापना की है, जो विश्व भर में ग़रीबों की मदद करने के साथ साथ सामाजिक बुराइओं, भेदभाव आदि के लिए कार्य करता है । बिल क्लिंटन ‘माई लाइफ’ के नाम से अपनी आत्मकथा भी लिख चुके है,जो साल 2004 में प्रकाशित हुई थी और उस समय यह विश्व में सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तक बनी । इसके अलावा क्लिंटन ने बैक टू वर्कः व्वाय वी नीड स्मार्ट गवर्नमेंट फॉर अ स्ट्रांग इकोनोमी, बिटवीन हो एंड हिस्ट्री, गिविंग ः हाउ ईच ऑफ अस कैन चेंज द वर्ल्ड और पुटिंग पिपल फर्स्टः हाउ वी कैन ऑल चेंज अमेरिका जैसे कई नोवेल लिखे। बिल क्लिंटन अब भी सामाजिक कार्यों में सक्रीय है और लाखों लोगों के पसंदीदा लीडर में से एक है।

About Narvil News

x

Check Also

डॉ. मनमोहन सिंह… पूर्व प्रधानमंत्री, वरिष्ठ राजनेता एवं देश के आर्थिक सुधारो के प्रणेता

भारत के 13 वें प्रधानमंत्री के रूप में जाने जाने वाले वरिष्ठ नेता एवं अर्थशास्त्री ...