आज, भारत में कोरोना की स्थिति ….. कुल संक्रमित 59 लाख के पार 24 घंटे में 13 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट, 85,362 नए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ही, 26 सितम्बर

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 85,362 नए केस आने से भारत में आज कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 59 लाख के पार जा चुकी है I केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 59,03,933 हो गई है, जिसमे से 9,60,969 दर्दी एक्टिव है और 48,49,585 दर्दी स्वस्थ हो चुके है I इसके साथ ही देश में कोरोना से स्वस्थ होने का दर 82.14 % हो गया है I

पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 1,089 लोगो की मौत हो गई है, जिससे देश का कुल मृत्यु अंक अब बढ़कर 93,379 हो गया है I

कोरोना महामारी के सामने भारत सरकार ने देश भर में कोरोना टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी की है I पिछले 24 घंटे में देश में 13,41,535 लोगो के कोरोना टेस्ट किये गए, जिसके साथ कोरोना टेस्ट करने की कुल संख्या अब बढ़कर 7,02,69,975 हो गई है I अत: यह उल्लेखनीय है की स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के हर कोने में कोरोना टेस्ट करने के लिए सरकारी और प्राइवेट लेब को गति के साथ कार्यशील किया है

About Narvil News

x

Check Also

आज, भारत में कोरोना की स्थिति ….. कुल संक्रमित 64 लाख के पार, एक लाख से ज्यादा मौत 24 घंटे में 11 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट, 79,476 नए कोरोना संक्रमित

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 79,476 नए केस आने से भारत में आज कोरोना ...