सदी के महानायक अमिताभ बच्चन

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लगभग पांच दशक से भी ज्यादा समय से, राज करने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता। अपनी दमदार आवाज़ और शानदार अभिनय से लाखों-करोड़ो दर्शकों के दिलों को जीतने वाले, अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ। उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन मशहूर कवि थे। उनकी मां का नाम तेजी बच्चन था, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता थी। अमिताभ बच्चन ने अपनी पढ़ाई शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से की हैं। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की उपाधि हासिल की। वे हिन्दी सिनेमा के सबसे प्रभावशाली अभिनेता माने जाते हैं। अमिताभ बच्चन के प्रशंसक उन्हें बिग बी और शहंशाह के नाम से बुलाते हैं।

अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी‘ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। साल 1971 में अमिताभ को ऋषीकेश मुखर्जी की फिल्म ‘गुड्डी‘ में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म के सेट पर अमिताभ की मुलाकात पहली बार जया बच्चन से हुई। इस फिल्म में अमिताभ और जया को लीड रोल में लिया गया था। अमिताभ-जया को देखते ही उनपर फिदा हो गए। फिल्म के सेट पर वह जया को छुप छुप कर देखते थे, जिसकी शिकायत जया ने निर्देशक से कर दी। बाद में इस फिल्म से अमिताभ को साइड कर दिया गया और लीड रोल धर्मेंद्र को कास्ट कर लिया गया| जिसके बाद जया के मन में अमिताभ के लिए सहानुभूति जग गई।

इसके बाद साल 1972 में फिल्म ‘एक नजर‘ के सेट पर दोबारा हुई और इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। यह दोस्ती साल 1973 में फिल्म ‘जंजीर‘ के सेट पर प्यार में बदली। इसके साथ ही यह फिल्म अमिताभ बच्चन की जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। ‘जंजीर’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई है। फिल्म के हिट होने का जश्न मनाने अमिताभ और जया विदेश जाना चाहते थे, लेकिन जब हरिवंश राय बच्चन को यह पता लगा तो उन्होंने अमिताभ से साफ़ शब्दों में कह दिया की अगर जया को विदेश ले जाना चाहते हो तो उससे पहले तुम्हे उससे शादी करनी पड़ेगी। जिसके बाद दोनों परिवारों की मौजूदगी में दोनों न शादी कर ली।

आज अमिताभ और जया एक खुश हाल जिंदगी गुजार रहे है और दोनों बॉलीवुड के सबसे आदर्श कपल माने जाते हैं। अमिताभ और जया के दो बच्चे अभिनेता अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा है। श्वेता का जन्म 17 मार्च, 1974 को हुआ। श्वेता की शादी बिजनसमैन निखिल नंदा से हुई है। श्वेता के दो बच्चे बेटी नव्या नवेली और बेटे अगस्त्य है। वहीं जया और अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फरवरी 1976 को हुआ। अभिषेक बच्चन की शादी अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के साथ 20 अप्रैल 2007 को हुई है। उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है। अमिताभ बच्चन ने फिल्मों के अलावा राजनीति में भी अपनी किस्मत आज़माई और साल 1984 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और इलाहाबाद से ताक़तवर नेता एच एन बहुगुणा को हराया था। लेकिन राजनीति में अमिताभ का मन नहीं लगा और तीन साल बाद उन्होंने अपने राजनीतिक सफर को पूरा किए बिना ही इससे इस्तीफ़ा दे दिया था और फिर कभी राजनीति का रुख नहीं किया। राजनीति से दूरी बनाने के बाद अमिताभ ने वापस अभिनय का रुख किया और पूरी लगन से इसमें रम गए। अमिताभ बच्चन अब भी फिल्म जगत में सक्रिय है और कई यंगस्टर्स के प्रेरणाश्रोत है।

अमिताभ बच्चन ने अपने पूरे फ़िल्मी करियर में हर बड़े कलाकार के साथ काम किया है । उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में आनंद, जंजीर, अभिमान, सौदागर, चुपके -चुपके, रोटी कपड़ा और मकान, दीवार, शोले, कभी कभी, कुली, अमर अकबर एंथनी, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, मि. नटवर लाल, लावारिस, सिलसिला, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शक्ति, कुली, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, हम, खुदा गवाह, मोहब्बतें, बागबान, ब्लैक, सूर्यवंशम, वक्त, सरकार, चीनी कम, निशब्द, भूतनाथ, पा, सत्याग्रह, पिंक, पीकू आदि शामिल हैं। अमिताभ बच्चन अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहते है और इस उम्र में भी वह अपनी अभिनय प्रतिभा और एनर्जेटिक अंदाज़ से, अच्छे-अच्छे यंगस्टर को मात देते है। शायद इसीलिए अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का ‘वर्कहोलिक मैन‘ भी कहा जाता है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अमिताभ बच्चन ने अपने शानदार अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है। आज इंडस्ट्री में हर कोई अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की ख़्वाहिश रखता है। अमिताभ को फिल्मों में अभिनय के अलावा गाने का भी काफी शौक है और उन्होंने कई फिल्मी गीतों को अपनी आवाज़ भी दी।

उनके द्वारा गाये गए कुछ फिल्मी गीतों में चोरी से चोरी से (सूर्यवंशम), आओ मिलके गाये (अरमान), ओ रे सांवरिया(अलादीन), हाल -ए-दिल (बुड्ढा होगा तेरा बाप), एकला चलो रे(कहानी) आदि शामिल हैं। इसके अलावा अमिताभ ने कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है, जिसमें विरुद्ध, फैमिली, पा, बुड्ढा होगा तेरा बाप, शमिताभ आदि शामिल हैं। अमिताभ ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही टेलीविजन इंडस्ट्री में भी काम किया है। उन्होंने धारावाहिक ‘देख भाई देख’ को प्रोड्यूस करने के अलावा बिग बॉस सीजन 3 और कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 1 से 3 और सीजन 4 से 12  को भी होस्ट किया है। अमिताभ बच्चन अभिनय के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते है, और उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है|

अमिताभ बच्चन को फिल्म जगत में उनके अद्भुत योगदानों के लिए भारत सरकार की तरफ से भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया। अमिताभ ने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शामिल हैं। उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्म फेयर अवार्ड का रिकार्ड भी है। महानायक अमिताभ बच्चन को साल 1984 में पद्मश्री, साल 2001 में पद्म भूषण और साल 2015 में पद्म विभूषण से भी नवाजा गया। अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा का वह कोहिनूर हीरा है, जिसके बारे में जितना भी कहा या लिखा जाए वह कम ही होगा।

About Narvil News

x

Check Also

Abhijit Vinayak Banerjee

Nobel Memorial Prize winner Mr Abhijit Vinayak Banerjee study helped thousands of people to live better lives

Mr Abhijit Vinayak Banerjee is an Indian origin economist who is famous for working and ...