फिल्म जगत में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर, अभिनेता आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को महाराष्ट्र में हुआ था। आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान हैं। एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म निर्माता और उनके चाचा नासिर हुसैन फिल्म निर्माता और निर्देशक थे। आमिर को बचपन से ही अभिनय करने का शौक था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत महज आठ साल की उम्र में फिल्म ‘यादों की बारात से’ की। इस फिल्म में उन्हें मशहूर फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री जीनत अमान के साथ, एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय करने का मौका मिला। साल 1973 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन उनके चाचा नासिर हुसैन ने किया था। इसके बाद साल 1974 में आमिर को फिल्म ‘मदहोश’ में भी अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म के निर्माता आमिर के पिता ताहिर हुसैन थे। इस फिल्म में आमिर के अभिनय को काफी पसंद किया गया, लेकिन इस फिल्म की रिलीज के बाद, आमिर खान काफी समय तक फ़िल्मी दुनिया से दूर रहे।
साल 1983 में आमिर ने बतौर सहायक निर्देशक बॉलीवुड में वापसी की और शोर्ट फिल्म ‘पैरानोइया’ के सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। इसके बाद आमिर ने 1984 में अपने चाचा नासिर हुसैन की फिल्म ‘मंजिल मंजिल’ में भी सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। इसी साल आमिर ने केतन मेहता निर्देशित मल्टीस्टारर फिल्म ‘होली’ से बतौर अभिनेता बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में आमिर खान के साथ ओम पूरी, नसरुद्दीन शाह और आशुतोष गोवारिकर जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ अभिनय करने का मौका मिला। लेकिन यह फिल्म आमिर को कोई खास पहचान नहीं दिला पाई।
इसके बाद आमिर को साल 1984 में अपने चचेरे भाई मंसूर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में अभिनय करने का मौका मिला। यह फिल्म आमिर के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। म्यूजिकल रोमांटिक पर आधारित इस फिल्म में आमिर खान के साथ जूही चावला मुख्य भूमिका में नजर आई। इस फिल्म में आमिर के अभिनय को काफी पसंद किया गया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की। इसके साथ ही इस फिल्म में आमिर को उनके शानदार अभिनय के लिए फिल्म फेयर के बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस फिल्म की सफलता ने आमिर को रातों-रात शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया। इस फिल्म की सफलता के बाद आमिर को को कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।
आमिर ने अब तक कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है, जिसमें दिल, दिल है की मानता नहीं, जो जीता वही सिकंदर, अंदाज अपना-अपना, रंगीला, सरफ़रोश, गुलाम, लगान, दिल चाहता है, तारे जमीं पर, थ्री इडियट्स, धूम 3, पिके, दंगल आदि शामिल हैं।
फिल्मों में अभिनय के अलावा आमिर ने कई फिल्मों में गाने भी गाए हैं, जिसमें फिल्म ‘गुलाम’ का ‘आती क्या खंडाला, ‘फना’ का गाना ‘चंदा चमके और ‘तारे जमीं पर’ का गाना ‘बम बम बोले’ भी शामिल है।
साल 1999 में आमिर ने खुद के प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की और फिल्म लगान का निर्माण किया। इसके अलावा वह फिल्म जाने तू या जाने ना’ और तारे जमीं पर’ के भी निर्माता रहे। इसके साथ ही आमिर ने साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीं पे’ से बतौर निर्देशक निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा। इस फिल्म के निर्माण के साथ साथ आमिर इस फिल्म में अभिनय करते भी नजर आये। इस फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों के बीच काफी पसंद किया गया। इसके साथ ही आमिर को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर के बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
बड़े पर्दे के अलावा आमिर छोटे पर्दे पर टेलविजन टॉक शो ‘सत्यमेव जयते’ को भी होस्ट करते नजर आये, जिसे दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया। इसके साथ ही आमिर के इस शो ने समाज में जागरूकता फ़ैलाने का भी काम किया।
फिल्म जगत में आमिर के सराहनीय योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें साल 2003 में पद्मश्री और साल 2010 में पद्म भूषण से सम्मानित किया। साल 2017 में आमिर खान को चीन सरकार द्वारा ‘नेशनल ट्रेजर ऑफ इंडिया’ उपाधि से सम्मानित किया गया।
आमिर खान की निजी जिंदगी की बात करे तो, आमिर ने दो शादियां की है। उन्होंने पहली शादी साल 1986 में रीना दत्ता से गुपचुप तरीके से की। रीना दत्ता फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में छोटी सी भूमिका निभाई थी और फिल्म ‘लगान’ की निर्माता भी रही। दोनों के धर्म अलग होने की वजह से इस शादी में काफी दिक्कतें भी आई। वहीं आमिर और रीना ने अपनी शादी को काफी समय तक अपने घरवालों से छुपाकर रखा था। जब दोनों की शादी का खुलासा हुआ तो आमिर के परिवार ने रीना को ख़ुशी ख़ुशी अपना लिया।
लेकिन साल 2000 के बाद आमिर और रीना के रिश्ते में दरार आने लगी। इसकी वजह अभिनेत्री प्रीति जिंटा को माना जाता है। कहा जाता है कि साल 2001 में आई फिल्म दिल चाहता है के सेट पर आमिर और प्रीति के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी और दोनों के अफेयर के खूब चर्चे भी होने लगे थे, लेकिन बाद में प्रीति ने इसे नकार दिया। जिसके बाद आमिर का नाम किरण राव से जोड़ा जाने लगा। किरण राव आमिर खान की फिल्म लगान की सह निर्देशिका थी और इसी फिल्म के सेट पर आमिर की पहली मुलाकात किरण राव से हुई थी। किरण के साथ आमिर ने अपने रिश्ते को छुपाया नहीं और उनसे शादी करने का फैसला भी कर लिया। रीना को आमिर के इस फैसले से गहरा धक्का पहुंचा, लेकिन वो चाहकर भी कुछ ना कर पाईं और साल 2002 में आमिर और रीना अलग हो गए। आमिर और रीना के दो बच्चे बेटा जुनैद और इरा है। इसके बाद आमिर ने दूसरी शादी साल 2005 में किरण राव से कर ली। आमिर और किरण का एक बेटा आजाद राव खान है।
देश और दुनिया में अपनी पहचान बना चुके बहुमुखी प्रतिभा के धनी, आमिर खान के चाहने वालों की संख्या लाखों में है। आमिर खान फिल्म जगत में अब भी सक्रिय हैं। उन्होंने अपने शानदार अभिनय प्रतिभा से न सिर्फ सिर्फ बुलंदियों के आसमान को छुआ है, बल्कि दर्शकों के दिलों को भी जीता हैं।